*थाना समाधान दिवस में प्राप्त 34 प्रार्थना पत्रों में 10 का मौके पर हुआ निस्तारण*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
शनिवार को इटियाथोक कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार नेहा सूर्यवंशी व थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे ने की। शाम 5:00 बजे तक पटल पर कुछ 34 शिकायती पत्र प्राप्त हुए सभी प्रार्थना पत्रों का नायब तहसीलदार व थाना अध्यक्ष नें अवलोकन कर संबंधित को मौका मुआयना के उपरांत निस्तारण के निर्देश दिए। मौके पर 10 मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर कराया गया जिनमें से 6 पुलिस व 4 राजस्व से संबंधित है । तीन मामलों में मौके पर टीम को भेजा गया है। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित लेखपाल को सौंप कर जांचोपरांत निर्धारित समय के अंदर मामले का संतोषजनक तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गए। आयोजन में हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षकगणो के साथ बीट प्रभारी व भारी संख्या में फरियादी गण मौजूद रहे।