नम आंखों से किया माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन
ककराही/सोनभद्र| शारदीय नवरात्र में विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित आदिशक्ति माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल आदर्श तालाब शितला माता घाट पर में कर दिया गया ,इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे| भक्तगणों ने नम आंखों से माँ दुर्गा को विदा किया और जल में विसर्जित किया ,माँ दुर्गा की डूबती प्रतिमा को देखते हुए भक्तों की आंखे नम हो गयी| सभी ने भूल चूक की माफी मांग माँ को अगले नवरात्र में फिर से आने का निमंत्रण दिया| इससे पूर्व ककराही में स्थापित प्रतिमाओं की पूरे क़स्बे में शोभायात्रा निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आदर्श तालाब के शितला माता घाट पहुँची थी ,इस दरमियान भक्तगणों को जलपान कि व्यवस्था किया गया था जगह जगह माँ के स्वरूप की निहारा और दर्शन पूजन किये| इस यात्रा में हेमंत कुमार विश्कर्मा,ओम प्रकाश वर्मा , राकेश यादव, अखिलेश दुबे, मिथिलेश दुबे आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडे, इंडियन बैंक प्रबंधक श्याम नारायण विश्वकर्मा ,गोरमेंट सिंह, राकेश सिंह, जय प्रकाश वर्मा, संजीव कुमार बीडीसी, रामचंद्र प्रजापति प्रधान ,विक्की मोदनवाल, अजय कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार यादव, आयोजन के दौरान करमा थाने के पुलिस बल जवानों के साथ मुस्तैद रहे|