पीड़ित कर्मचारियों का अनशन समस्याओं के समाधान नोटिस देने के बाद भी न होने पर पीड़ित कर्मचारी राधा चरण व गौतम चोध री ने शिक्षा भवन आगरा पर तय तिथि पर शुरू कर दिया।
अनशन दौरान किसी भी शिक्षा अधिकरी द्वारा उनके समाधान नहीं कराने पर पीड़ितों में भारी आक्रोश था। दूसरी ओर संघ के प्रदेश मंत्री मुकेश सिंह सिकरवार ने अनशन स्थल पर पहुंच कर पीड़ित कर्मचारियों को अपना समर्थन दे दिया है।
यदि कल तक समाधान नहीं किया जाता है तो उक्त अनशन अनिश्चित कालीन 24 घंटे में परिवर्तित कर दिया जाने का निर्णय किया गया हैं। फिर भी शिक्षा अधिकारियो द्वारा समाधान न करने पर कमिक अनशन अन्ना त्याग में परिवर्तित किया जा सकता है।
संघ ने अधिकारियो से अपील की है कि वह जल्द से जल्द पीड़ितों की समस्या का समाधान कर अनशन को समाप्त कराए