हजारों की भीड़ ने भक्तिमय होकर देवी दुर्गा की मूर्तियों को किया विसर्जित।

हजारों की भीड़ ने भक्तिमय होकर देवी दुर्गा की मूर्तियों को किया विसर्जित। बागेश्वर।उत्तराखण्ड की काशी सरयू गोमती त्रिवेणी संगम पर दुर्गा पूजा नगर पूजा कमेटी हर्रई पूजा कमेटी के लोगों ने भक्तिमय होकर माता की मूर्तियों का त्रिवेणी संगम पर विसर्जन किया इस दौरान हजारों भक्तों ने माता रानी की स्तुति की भक्ति में होकर लोगों ने माता के जयकारे लगाए और माता से सुख समृद्धि की कामना की जहां नगर पूजा कमेटी ने माता रानी की मूर्तियों के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली, और सरयू पुल पार से मूर्ति विसर्जित की। वही दुर्गा दुर्गा पूजा कमेटी और खरेही दुर्गा पूजा कमेटी ने नगर में देवी माता की झांकी निकाली और भक्ति में होकर जय मां जय मां के जयकारे के साथ नाच गाने और के साथ माता रानी की मूर्तियों को नगर में घुमाया।वही लोक कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी से भक्तों को भक्तिमई बनाया।इस दौरान कई महिलाओं में देवी माँ भी अवतरित हुई।सभी भक्तों ने चावल फल और खिचड़ी माता को चढ़ाई। बागेश्वर से गोविंद सिंह की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment