लखीमपुर खीरी 

लखीमपुर खीरी

 

 

*लखीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमरूकरैया, मे स्वछता मिशन की उड रही धज्जियां*

 

लखीमपुर खीरी की ब्लॉक सदर की ग्राम पंचायत चमरू कोरैया में स्वच्छता मिशन की प्रधान और सचिव उडा रहे धज्जीया। आप को बता दे कि चमरू कोरैया ग्राम पंचायत प्रधान ने सौचलय का निर्माण किया गया है मगर अभी अधूरा पडा है, और सौचलय का भुगतान हो चुका है । टंकी लगी होने के बावजूद भी पानी नहीं आता है। खण्ड विकास अधिकारी की मिलीभगत कही जाय या लापरवाही। अब देखना यह है कि आगे क्या कार्रवाई करते है।

Related posts

Leave a Comment