गोंडा खरगूपुर युवक के घर हुई चोरियां युवक ने प्रभारी निरीक्षक से लगाई न्याय की लगाई गुहार
रिपोर्ट संवाददाता गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंडा
गोंडा खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत यह एकहीं रात में चोरों ने दो घरों का चोरी का दिया अंजाम बताते चलें यहां के रामविलास पुत्र जमुना कश्यप पुत्रवधू ममता ने बताया हमारे घर के पीछे दीवाल में सेंध काटकर चोर घर के अंदर घुसकर जेवरात कपड़ा नगदी रकम लेकर लगभग करीब दो लाख का रकम उठा ले गए युवक का कहना है हम दरवाजा बंद करके बाहर बरामदे में सो गए इसी बीच चोरों ने चोरी का अंजाम दे दिया और जब हम सुबह 5:00 बजे दरवाजा होला दीवाल कटी देखकर अंदर गया हमारा बक्सा खुला देख कर पेट पकड़ कर रह गया