*चौकी प्रभारी भदफर निर्मल तिवारी अपने स्टॉप सहित मृत गाय को गड्ढा खुदवा कर दफनाया*
विमलेश पांडे संदेश महल
थाना लहरपुर के अंतर्गत चौकी भदफर चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी हाईवे लखीमपुर से ऐरा खमरिया बहराइच को जोड़ने वाली रोड दंड पुरवा पेट्रोल पंप के पास 2 गाये पड़ी हुई थी जिसमें एक गाय मृत अवस्था में पड़ी दूसरी गाय चोटिल थी जहां की चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मृत गाय को गड्ढा खोदकर दफनाया और दूसरी गाय जोकि चोटिल अवस्था में पाई गई उसे लाकर इलाज करवाया गया क्षेत्र में चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी की प्रशंसा हो रही है क्योंकि जो व्यक्ति प्रशंसा हेतु लायक होता है उसी की प्रशंसा होती है