गोंडा खरगूपुर युवक के घर हुई चोरियां युवक ने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की लगाई गुहार

गोंडा खरगूपुर युवक के घर हुई चोरियां युवक ने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की लगाई गुहार

रिपोर्ट संवाददाता गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंडा

गोंडा खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक ही रात में दो घरों चोरों ने दिया चोरी का अंजाम बताते चले कि यहां के रज्जब अली पुत्र जहीर ने बताया कि हमारे छत पर चढ़कर चोरों ने खिड़की तोड़कर अंदर और हमारा जेवरात नगदी सहित करीब ₹100000 रुपए उठा ले गए और जब हम सुबह लगभग 5:00 बजे उठे हमने देखा बक्सा खुला हुआ पेट पकड़ कर रोने लगे रज्जब अली की पत्नी ने बताया कि हमारा और हमारे बेटी का पायल मटर माला कई सामान चोरों ने टप्पे बाजी बाजी कर ले गए हम बहुत गरीब परिवार से हैं हमारे पास कुछ नहीं रह गया

Related posts

Leave a Comment