ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच

*जेई और ठेकेदार के बीच रहा पीस किसान*

जनपद बहराइच के ब्लॉक मिहिनपुरवा के पेटरहा ग्राम सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 7 किलो मीटर रोड का निर्माण हो रहा है। जिसमें रोड के दोनों साइडों में चल रहा जेएसबी

सड़क के दोनों साइड जेएसबी चलने से खेत बन रहा तालाब जिससे किसानो में फैला आक्रोश।

किसानों का आरोप है की रोड बने लेकिन खेतों को तालाब ना बनाया जाए । ग्रामीणों ने की मानक विहीन काम की शिकायत ।

खेत को तालाब बनते देख किसान ने ठेकेदार और जेई को
किया मना

ठेकेदार ने किसानों को भद्दी गालियां व जेल भेजने दिया धमकी

ठेकेदार ने कहा सरकार चावल गेहूं चना दाल देती है तो सड़क बनने के लिए किसान नहीं रोक सकते

किसानों ने लिखित प्रार्थना पत्र मिहींपुरवा एसडीएम को दिया

किसानों का कहना है जो हमारा खेत तालाब बनाया जा रहा है और हरे भरे पेड़ों को बिना अनुमति के काट दिया गया।

हम कोई बड़े किसान नहीं है यदि मुझे मुआवजा नहीं मिलता है तो हम डीएम बहराइच धरना प्रदर्शन करेंगे

धरना प्रदर्शन से यदि मुझे मुआवजा नहीं मिलता है तो अपने शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर अपने आप को जला लेंगे।

किसानों ने कहा जब मेरे पास कुछ नहीं रहेगा तो मुझे जीने का कोई हक नहीं है।

*ग्रामीणों की मांग पर विधायक बलहा ने की जांच की मांग*

जनपद बहराइच के मिहिनपुरवा ब्लॉक के पेटरहा ग्राम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही 7 किलो मीटर सड़क के गुणवत्ता विहीन, बिना परमिशन के पेड़ो के कटान, एवम किसानो के खेतों से मिट्टी खोदने के संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक बलहा ने संबंधित विभागों से जांच की मांग की ।

रिपोर्टर ‌सुमन राय

Related posts

Leave a Comment