*शाह नवाज चौधरी कर्ज मुक्त भारत अभियान संस्थापक , धार्मिक एकता ट्रस्ट*,,,,,,,,,,,,,,,,
लखनऊ के हज़रतगज , सुज़ुकी मोटर कर्ज मुक्ति केंद्र में की गईं कर्ज में डूबे हुए लोगोको बुलाकर बैठक,,,,,,, *मुख्य अतिथि, मोहम्मद इस्लाम भारतीय, उत्तर प्रदेश प्रभारी, शरवेश कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ के प्रभारी*,,,,,,। ने कर्ज मुक्त भारत अभियान के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया काफी लोग कर्ज की दलदल में फंसे हुए हैं जोकि लाक डाउन के चलते परेशान होकर अपना लोन नहीं अदा कर पाए वहीं फर्जी बैंक एजेंट फौन करके प्रताड़ित करते रहते वहीं बैक से कस्टमर को फौन करके परेशान करते हैं जिसकी आर बी आई का आदेश है कोई इस तरह से कस्टमर को परेशान न करे इन एजेंट व बैंक के फौन के कारण कितने आत्महत्या कर चुके हैं और कर रहे हैं,।
*वहीं आर बी आई ऐसे बैंक और ऐसे एजेंट के उपर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश कर चुका है अपना टोल फ्री नंबर, 14448 भी उपलब्ध कराया है तत्काल ऐसे बैंक और ऐसे एजेंट के नाम कमपिलेन दर्ज कराए आर बी आई फौरन इनपर ऐक्शन लेगा* ,।
वहीं प्राइवेट बैंक वाले य सरकारी बैंक जोभि है 13% पर्सन 16 % पर्सन ब्याज ले रहे हैं आर बी आई की जानकारी में नहीं कस्टमर को अपनी जाल में फसाने के बाद ब्याज दर कम बताते हैं और जब वो इन लोगों के जाल में फस जाता है तो अपनी मनमानी करके पैसे की वसूली करते हैं,ऐसे बैंको के उपर कानूनी कार्रवाई के लिए भी सख्त हो गया है आर बी आई,
*जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है वहीं प्राइवेट बैंक सरकारी बैंक वाले अपने पास गुन्डे पाल कर रक्खे हैं ऐसे गुन्डों से लिपटने के लिए भी आर बी आई सख्त पेश आएगा, यहि नहीं यदि कोई पेसा लेने आए कोई एजेंट तो 112 पर सूचना देकर कानूनी कार्रवाई कराए* *लखनऊ से *Nabi ahmad*
*क्राइम ब्यूरो, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल**