गोंडा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ तीन गिरफ्तार चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित नाजायज चाकू बरामद भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहन चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 29,9,2022 को थाना कटराबाजार पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तों-01.दुर्गेश मिश्रा, 02. कैश मोहम्मद, 03. हसन अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त दुर्गेश मिश्रा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व अभियुक्त कैश मोहम्मद के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलों के बारें मे पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हमलोगो का एक संगठित गिरोह है। हमलोग अन्य-अन्य जगहो से मोटरसाईकिलों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेटों को बदलकर उनकी विक्री करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. दुर्गेश मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा नि0 सिंहपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. कैश मोहम्मद पुत्र स्व0 मुर्तजाअली नि0ग्रा0 पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. हसन अली पुत्र सद्दीक साई नि0 नउवनपुरवा मोहम्मदपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-393/22, धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि0 थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0- 394/22,, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 395/22, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा ।
बरामदगी
01. 14 अदद चोरी की मोटरसाइकिल ।
02. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस।
03. 01 अदद नाजायज चाकू ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक कटरा बाज़ार चितवन कुमार
02. उ0नि0 सभाजीत सिंह मय टीम।
03. उ0नि0 सावन कुमार सिंह मय टीम।
04. उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय मय टीम।