गायक देवेंद्र तिवारी कर रहे अयोध्या जिले का नाम
रोशन।
____________________________
अयोध्या/मिल्कीपुर
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्रामसभा भागीपुर के निवासी देवेंद्र तिवारी इन दिनों अपनी गायकी में कर रहे नाम रोशन। भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू के है करीबी। मुंबई में सुपरस्टार प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू ने इनको बुलाकर दिया बधाई संदेश। और कहा आपके अथक प्रयास होगा अवध नगरी का नाम रोशन। क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।