Lucknow* akp news 24 रिपोर्ट nabi ahmad,. लखनऊ के हजरतगंज गोमती होटल में भारतीय नागरिक परिषद, शहीदों के सपनों का भारत शहीदों की जयंती का कारिकरम आयोजित किया गया,। आज शहीदों को कोई याद भी नहीं करता है वही उनकी यादों को ताजा रखने के लिए सभी लोगों ने उनकी याद में देश गान गाया वही जो देश के लिए शहीद हो गए और कुर्बानी देदी देश को बचाने के आज हम उन लोगों को कहीं न कहीं भूले हुए हैं उनको भी याद करना चाहिए,,,वही मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री माननीय मंत्री सुरेश खन्ना जी और मुख्य वक्ता आल इंडिया पावर इंजिनियर्स फाउन्डेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे रहे,,,,। संगोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय नागरिक परिषद के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अगिनहोत्री जी ने की और संचालन रीना त्रिपाठी ने किया,। वही मान्य मंत्री जी ने कहा भगवत सिंह के कारण का अर्थ है हर क्षेत्र हर दल और विचार में घुसी जातिय विदूरपताओ व संकीर्णताओं को अपने व्यवहार से खत्म करे ,दहेज कन्या भ्रूण हत्या, स्त्री अपमान,अन्ध विश्वास भगत सिंह की क्रान्तिकारी ज्वालाओ में भ्रम हो तभी उनका स्मरण सार्थक होगा,,,,,,,,,,। ,रीना त्रिपाठी,,,शुरेष खन्ना शैलेन्द्र दुबे,जे एल गुप्ता,समाज सेवी, पूर्व विधायक प्रत्याशी,,शिवा गुप्ता,व अन्य लोग इस शहीद जयंती समारोह में शामिल रहे,,,,,,,,,,नबी अहमद,, आपका प्रदेश न्यूज चैनल
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...