डीएम ने किया सीएचसी बेलसर का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

डीएम ने किया सीएचसी बेलसर का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

 

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल

गोंडा जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने शनिवार को सीएचसी बेलसर का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित मरीजों से वार्ता कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही ओपीडी, दवा स्टोर रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, वैक्सीन कोल्डचैन रूम का भी निरीक्षण किये। दवा स्टोर रूम में जाकर दवाओं के एक्सपायरी व क्वालिटी को चेक किये। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक बेलसर को सख्त निर्देश देते हुए कहां है कि यहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ ही सीएचसी पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें, तथा सीएचसी पर आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।
इस अवसर संबंधित सीएससी के एसीएमओ, सीएससी अधीक्षक बेलसर, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment