डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को राशन किट का किया वितरण

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को राशन किट का किया वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल

गोंडा शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढेमवाघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी CD-1 को निर्देश देते हुए कहा कि रोड को जल्द से जल्द सही कराया जाय। इस पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि यहां पर आवागमन में कोई समस्या न होने पाये।
निरीक्षण के दौरान तहसील क्षेत्र ग्राम ब्यौंदामाझा में जाकर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनसे वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, तथा बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों को राशन किट का वितरण किया। वितरण के दौरान वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहे, ताकि बाढ़ से किसी भी ग्रामवासी को समस्या न होने पाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, जिला आपदा विशेषक राजेश श्रीवास्तव, एक्सईएन पीडब्लूडी CD-1 व अन्य अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment