ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

लखीमपुर खीरी विकास क्षेत्र धौरहरा की ग्राम पंचायत कलुआ पुर में गौशाला

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

 

विकास क्षेत्र धौराहारा की ग्राम पंचायत कलुआ पुर में 8 महीने पहले बना गौशाला जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी द्वारा पता चला कि 14 लाख रुपए का आवंटन हुआ जिसमें कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं हुआ जिसमें गांव की सारी गाये ले और वहां से सारी गाये तार तोड़ कर के बाहर निकल गई इतनी मजबूती से बना ये गौशाला ग्राम पंचायत कलुआ पुर में स्थित है जब हमारी टीम बेनकाबभ्रष्टाचार पहुंची तब पता चला कि पांच दिन पहले पांच गाये लाई गई है। जिसमें एक ही दिन में पहुंचकर के सारी गाये ने तोड़ कर सारी गाय बाहर निकल गई इतना मजबूती से बनाया गया बनाया गया गौशाला जहां योगी सरकार 14 14 लाख रुपए गौशाला के लिए आवंटन किया गाय वैसी की वैसी खुला जानवर टहल रहे हैं जिसमें कोई शासन-प्रशासन नहीं ध्यान दे रहा है इस समय प्रधान द्वारा और पंचायत मित्र व सेक्रेटरी द्वारा किया गया उद्घाटन जिसमें आज भी एक गाय नहीं है आये दिन ग्राम पंचायत वासियों कुछ करना पड़ रहा है समस्याओं को झेलना पड़ रहा है और वहां पर बना सरोवर में जाकर देखा तो वह भी बाउंड्री तक नहीं थी बाउंड्री तक नहीं थी फिर भी इतना पैसा खर्च किया फिर विकास तक नहीं- वहां कि जनता अपने को ठागा सा समझाते हैं सेक्रेटरी व पंचायत मित्र, प्रधान द्वारा किया गया गोल माल प्रधान हो रहे अरबपति और सेक्रेटरी व पंचायत मित्र हो रहे करोड़पति कब तक आंख मिचोली का काम चलता रहेगा सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे और बंदरबांट कर रहे

Related posts

Leave a Comment