खरगूपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र नशीली दवाओं सहित चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुए दो अपराधी भेजा जेल

खरगूपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र नशीली दवाओं सहित चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुए दो अपराधी भेजा जेल

 

 

रंजीत तिवारी के साथ गणेश दत्त पांडे

 

 

गोंडा जिले के आकाश तोमर पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे सहित क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 24,9,2022 को खरगूपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना अध्यक्ष कुबेर तिवारी के कुशल निर्देशन में उ0नि0 घनश्याम वर्मा मय हमराह हे0का0 दिलीप भारती, का0 अरुण कुमार गौतम, का0 रोहित कुमार के द्वारा विकवाघाट पुल से 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके पास के एक चाकू नाजायज व 120 नशीली गोली अल्प्राजोलम टेबलेट तथा एक चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर नम्बर मिटा व घिसा हुआ बरामद किया गया जिन पर उचित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

पंजीकृत अभियोगः—

1.मु0अ0सं0 264/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

2.मु0अ0सं0 265/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम

3.मु0अ0सं0 266/2022 धारा 411/467/468 आईपीसी

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र जमुना प्रसाद पाण्डेय निवासी पृथ्वीनाथ (पचरन) थाना खरगूपुर गोण्डा

2. रामदयाल नाई पुत्र कैलाश उर्फ करेठे निवासी ग्राम मौलागंज चौहट्टा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा

बरामदगी के तौर पर

120 नशीली गोली (12 पत्ता) अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद एक अदद चाकू नाजायज

एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर नम्बर प्लेट मिटा व घिसा हुआ

गिरफ्तारी टीम मे

.उ0नि0 घनश्याम वर्मा

का0 दिलीप भारती

का0 रोहित कुमार

का0 अरुण कुमार गौतम आदि

Related posts

Leave a Comment