कर्नलगंज क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

कर्नलगंज क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

 

 

रंजीत तिवारी

 

एक ही रात्रि में चोरो ने की चार घरों में चोरी, पुलिस को खुली चुनौती

 

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों चोरों ने एक ही रात्रि में चार लोगों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पुलिस के अपराध पर अंकुश लगाने और चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था के दावे की पोल खोल कर रख दी है। वहीं कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

 

घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कोंचा कासिमपुर के मजरा सालपुर की है। यहाँ के निवासी भगवान प्रसाद, राजकुमार, राजाराम व कृष्ण मोहन ने कोतवाली मे दी गई तहरीर में कहा है कि चोरों ने गुरूवार की रात्रि में बारी बारी से चारों लोगों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के जेवर आदि की चोरी की है जिसमें सोने का हार नथुनी झुमकी मंगल सूत्र अंगूठी चांदी का पायजेब पायल बिछुआ सहित करीब पांच लाख रुपये का सामान शामिल है। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने व घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है। बताते चलें कि क्षेत्र में चोरों का आतंक है और चोरी की घटनाऐ लगातार घटित हो रही है। वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है तथा इसी के साथ ही पुलिस के अपराध पर अंकुश लगाने और चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। इस संबंध में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

Related posts

Leave a Comment