*अज्ञात कारणों से 3 घरों में लगी आग दो मवेशी जलकर हुई खाक*
मटेरा बहराइच/अज्ञात कारणों से लगी आग, आग में तीन घर जलकर हुए खाक घर में रखा सामान नगदी साइकिल इंजन सहित आदि सामान के साथ 3 मवेशी जली दो मवेशी की मौके पर हुई मौत, एक मवेशी गंभीर रूप से घायल, घायल मवेशी का इलाज जारी, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू घर के सदस्य राम कुमार यादव पैकाराम यादव मुन्नी देवी पत्नी ननकू यादव और ग्रामीण के लोग हसन अली, दयाशंकर, शिवकुमार राजबली मोरिया अवधेश मौर्य नरसिंह पाल यादव अनंतराम त्रिवेदी ने बताया की शिवपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत झाला कला के मजरा मक्का पुरवा में बुधवार को लगभग दोपहर 1:00 बजे अज्ञात कारणों से ननकू पुत्र फकीरे, के घर में आग लगी आग देखते ही देखते पास के पयकाराम पुत्र फकीरे, रामकुमार पुत्र फकीरे के घर का सामान जलकर खाक हो गया। वही 2 मवेशी लगभग जिनकी कीमत ₹200000 बताया जा रहा है वह जलकर पूरी तरह राख हो गई है एक मवेशी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है ग्रामीणों ने बताया फायर बिग्रेड को सूचना दी गई थी लेकिन नहीं पहुंची अगर फायर बिग्रेड की गाड़ी समय पर पहुंच गई होती तो बड़ा हादसा होने से टल जाता। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाकिर खान मौके पर पहुंचकर राजस्व विभाग को सूचना दी राजस्व विभाग की तरफ से लेखपाल बशीरुद्दीन अपने सहयोगी अजय श्रीवास्तव के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और ब्लॉक शिवपुर के डॉक्टर एसबी यादव की टीम पहुंची।