उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना मटेरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला कला मक्का पुरवा से बड़ी खबर
पत्रकार प्रदीप मौर्या की खास रिपोर्ट
विवरण – जनपद बहराइच के ब्लाक शिवपुर के अंतर्गत ग्राम झाला कला मक्का पुरवा मैं ननकू पिता फकीरे यादव आज 29 मार्च 2023 को करीब 1:00 बजे भीषण आग लग गई जिसमें 2 भैंस जलकर राख हो गई और एक भैंस घायल है जिसमें उनके घर का काफी सामान भी था जिसमें घर के बिस्तर बर्तन और और अन्य घरेलू वस्तुएं और कुछ नकदी रकम भी था वह सब जलकर राख हो गया लोगों का कहना है करीब 1:00 बजे के टाइम में लोग खेत में थे अज्ञात अवस्था में आग लगी दिखाई दी तभी कुछ लोग खेत से और जो घर गांव पर थे वह सब लोग दौड़े जब तक आग को नियंत्रित किया जाए तब तक के लिए दो जानवर जलकर राख हो चुके थे अब देखना यह है कि प्रशासन इनके साथ क्या इंसाफ करती है
जनपद बहराइच से पत्रकार प्रदीप मौर्या की खास रिपोर्ट