बीते एक हप्ते पूर्व गायब हुए युवक का पता नहीं लगा सकी कटरा बाजार पुलिस

बीते एक हप्ते पूर्व गायब हुए युवक का पता नहीं लगा सकी कटरा बाजार पुलिस

पुलिसिया कार्यशैली सवालिया घेरे में, परिजन परेशान

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

कर्नलगंज/कटरा बाजार, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत एक गाँव से बीते सप्ताह अचानक लापता हुए युवक के संबंध में थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी के बावजूद अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। जिससे पुलिसिया कार्यशैली सवालिया घेरे में होने के साथ ही परिजन परेशान हैं।

 

प्रकरण थाना कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम बनगांव के मज़रा रैकवार पुरवा से जुड़ा है, यहाँ के निवासी सांवल प्रसाद ने थाने में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसका पुत्र गंगाराम उम्र करीब 26 वर्ष बीते 16 सितंबर की शाम को घर पर सोया था। रात्रि के समय अचानक गायब हो गया। जिसकी खोजबीन की गई मगर कहीं पता नही चल सका। पीड़ित ने थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बावजूद एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस गायब युवक का पता नहीं लगा सकी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि सांवल प्रसाद की तरफ से गुमशुदगी दर्ज की गई है। सीडीआर निकलवाकर कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment