चोरी की घटना का हुआ खुलासा शातिर चोर चढ़ा इटियाथोक पुलिस के हत्थे एंपलीफायर समेत 11 सेट मोबाइल फोन बरामद भेजा जेल
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी के साथ गणेश दत्त पांडे
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/लूटेरों/नकबजनों/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 20,9,2022 को थाना इटियाथोक पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर 01 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद एम्प्लीफायर व 11 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह 15 दिन पूर्व अपने ही गांव के रहने वाले सीता राम के घर में चोरी की थी जहां से उसने 01 मोबाइल व 01 अदद एम्प्लीफायर चुराया था तथा उनसे 10 मोबाइल अन्य जगहों से चुराए है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. मनीष कुमार पुत्र परशुराम नि0 छोटीपुरवा मौजा भवानिया खुर्द थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-375/22, धारा 380,411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद एम्प्लीफायर।
02. 11 अदद मोबाइल।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 सुरेश कुमार मय टीम।