डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर, बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री का किया वितरण
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोंडा मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज के अंतर्गत ग्राम गढ़ी व ग्राम जबरनगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ़ से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा ग्राम गढ़ी व जबरनगर के ग्रामीणों को राहत सामग्री तिरपाल, बिस्किट, केला सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तरबगंज, तहसीलदार तरबगंज, एक्सईएन बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ला सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहें, ताकि बाढ़ से किसी भी ग्रामीणों को कोई समस्या न होने पाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए मेडिकल टीम, पशु चिकित्सा मेडिकल टीम अन्य संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिये हैं कि बाढ़ से प्रभावित सभी क्षेत्रों का बराबर निरीक्षण करते रहें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, एक्सईएन बाढ़ विश्वनाथ शुक्ला, थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।