*श्रीमद् भागवत कथा 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होने हैं 1 अक्टूबर को भूमि पूजन होगा प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह होल्डिंग बैनर लगाए जा रहे हैं*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आशुतोष महाराज जी के सानिध्य में 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा गोंडा में आयोजित की जाएगी श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या विदुषी सुश्री पद्महस्ता भारती दिल्ली से आएंगी और श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का प्रवचन कथा करेंगे जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं देवीपाटन मंडल के जिलों में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर प्रचार प्रसार साधु सन्यासी बहनें लोगों के घर जाकर उनसे मिलकर कथा में आने के लिए आमंत्रित कर रही हैं इसी बीच श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक स्वामी अर्जुन आनंद व उनके साथ कमल महात्मा यशवीर महात्मा कई लोगों के साथ भाजपा कैसरगंज सांसद एवं राष्ट्रीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर जाकर उनसे मिले और श्रीमद् भागवत कथा में आने के लिए आमंत्रित पत्र दिया जहां पर मौजूद एमएलसी मंजू सिंह भी मौजूद रहे उनको भी आमंत्रण पत्र दिया इसी बीच एससीपीएम कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर ओ एन पांडे को भी कथा में आने के लिए आमंत्रित किया 1 अक्टूबर कथा स्थल स्वामीनाथ महादेव लाॅन निकट नवीन गल्ला मंडी गोंडा में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाना है जिसमें सभी संभावित को आने के लिए आमंत्रित किया है 9 अक्टूबर को मंगल कलश यात्रा हनुमान गढ़ी से शहर के विभिन्न चौराहा होते हुए स्वामी नाथ महादेव लाॅन कथा स्थल पर संपन्न होगी वही प्रचार प्रसार के लिए वाहनों में गोंडा के विभिन्न चौराहों पर होल्डिंग बैनर जगह-जगह लगाए जा रहे हैं ।
विजुअल
कथा आयोजक स्वामी अर्जुन आनंद की बाइट