महिला एव बाल कल्याण संगठन ने बच्चों के साथ मनाया लोकतंत्र का महापर्व
हाथरस। महिला एव बाल कल्याण संगठन ने अपना देश भक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी बच्चों के साथ पूर्ण उत्साह व जोश के साथ मनाया।इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की और बच्चों ने सुंदर देश भक्ति के गीत गाए। वहीं महिला एव बाल कल्याण संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा राणा ने सबका स्वागत किया और कहा कि इस पर्व का उद्देश्य एकता, अखंडता वजन हित कल्याण है। बच्चों से देशभक्ति पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी कराया। इस बार गणतंत्र दिवस का थीम भारत लोकतंत्र की जननी और विकसित भारत है।इस दौरान कॉपी, किताब व बच्चों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से राखी देवी, उषा देवी, विजय लता, ज्योति कुमारी, ज्योति देवी, श्याम भदौरिया, प्रदीप भदोरिया पदम सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।