राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रथम गोण्डा आगमन पर हुआ स्वागत

राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रथम गोण्डा आगमन पर हुआ स्वागत

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

गोंडा । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया का पहली बार गोन्डा आगमन का दौरा हुआ उन्हें नवीन गल्ला मंडी के पास माला पहनाकर स्वागत किया गया वहां से उन्हें राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला लाया गया इसके बाद सभी को मंचाशीन करा कर सभी का मंच के सदस्यों द्वारा दुपट्टे पहनाकर सम्मान किया गया इसके बाद शाखा अध्यक्ष सचिन खेमका ने गोंडा के कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग चाँदवासिया का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने गोंडा शाखा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की फ़िर राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया ने संबोधन में बताया हुआ कि कैसे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूरे देश में अद्भुत कार्य कर रहा है और सभी प्रदेश की शाखाएं किस तरह कार्य कर रही है आगामी वाराणसी में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी और गोंडा से ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं उपस्थिति की बात कही राष्ट्रीय सम्मान में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास जैन और गोंडा शाखा महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू को राष्ट्रीय अध्यक्षा द्वारा पिन पहनाकर सम्मानित किया । राष्ट्रीय समाज सुधार फोरम के सदस्य मुकेश नहारिया ने गोंडा के बारे में अन्य जानकारी दी सभी के उद्बोधन के बाद सभी को मंच के युवा सदस्य द्वारा मोमेंटो देकर धन्यवाद सम्मान दिया गया मंच समाप्ति की घोषणा महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू द्वारा की गई।फिर राष्ट्रगान हुआ । इस दौरान प्रिंस गर्ग, सौरभ जैन राजेश अग्रवाल, अमित गर्ग,रिशू अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, शैलेंद्र गोयल,अनिकेत गोयल ,विशाल सिंघल,मनोज अग्रवाल , महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम जैन ,भावना सोमानी, नीतू गर्ग ,अनामिका बंसल, कोमल अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment