जनपद श्रावस्ती
ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक
पुलिस मल्हीपुर ने पकड़ा कोटे का गेहूं ग्रामीणों की सूचना पर नहीं पहुंची कोई अधिकारी
विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरबंशपुर के पास रामनिवास वर्मा के घर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली गेहूं लादकर आ रही थी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया की कोटे का राशन कोटेदार द्वारा बाजार में बिक्री हेतु जा रहा है वहीं पर मौजूद मल्हीपुर की पुलिस ने धर दबोचा और जिसकी सूचना उप जिला अधिकारी जमुना सौरभ शुक्ला को दी गई सौरभ शुक्ला ने सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश सिंह को आदेशित किया कि मौके की जांच कर कृत कार्यवाही से अवगत कराएं लेकिन राजेश सिंह सप्लाई स्पेक्टर जमुना 12:00 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे और ना कोई कार्यवाही की जा सकी जिससे कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं रसद विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार हो रहे मालामाल और गरीबों के राशन कार्ड कर बाजार में कालाबाजारी कर रहे हैं देखना आप है कि क्या अधिकारी इस पर कोई निर्णय लेते हैं या कोटेदारों को छोड़कर उसके हौसले बुलंद कर रहे हैं।