जनपद श्रावस्ती 

जनपद श्रावस्ती

अमृत सरोवर तालाब बभन पुरवा पर होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने किया बृक्षारोपण

 

विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बभन पुरवा के अमृत सरोवर तालाब पर होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ,के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया जिसमें आंवला जामुन आम चितवन आदी पेड़ लगाए गए इस मौके पर तहसीलदार जमुनहा अहमद फरीद खान, व वन क्षेत्राधिकारी भगवान सिंह रेंज हरदत्त नगर गिरंट , वी ओ रहमत अली कंपनी कमांडर अमेरिका प्रसाद यादव, प्लाटून कमांडर वकील अहमद, हृदय राम यादव , रनर बलराम तिवारी ग्राम प्रधान गुड्डू कुरैशी क्षेत्र के होमगार्ड जवान उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment