आम आदमी पार्टी का नगर पालिका की समस्त सीटों पर चुनाव लड़ना तय- इमरान लतीफ

आम आदमी पार्टी का नगर पालिका की समस्त सीटों पर चुनाव लड़ना तय- इमरान लतीफ

 

के पी पी यन डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

 

गोंडा। जनपद गोंडा में आम आदमी पार्टी की एक बैठक अस्थाई कार्यालय शर्मा होटल पर आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विधानसभा से आए हुए विधानसभा प्रभारियों और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता गोंडा के जिला अध्यक्ष श्री दिग्गज पांडे जी के नेतृत्व में की गई। बैठक के मुख्य अतिथि इंजीनियर इमरान लतीफ प्रदेश अध्यक्ष बौद्ध प्रांत तथा इस बैठक में प्रदेश सचिव श्री वकील अहमद भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य मुद्दा दिनांक 22 सितंबर को राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह जी की बस्ती में होने वाली प्रांतीय सम्मेलन को लेकर था इसमें गोंडा जनपद में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विधानसभा से 500 कार्यकर्ताओं का हुजूम दिनांक 22 सितंबर को सुबह 11:00 बजे बस्ती पहुंचेगा तथा बस्ती के कार्यक्रम को सफल बनाएगा। उक्त बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बौद्ध प्रांत इंजीनियर इमरान लतीफ जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी नगर पालिका चुनाव में मजबूती के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तथा सभी नगर निगम तथा पार्षद की सीटों पर भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। एक सवाल का जवाब देते हुए इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहती तो आज उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल इतनी बदहाल अवस्था में ना होते जहां पर कहीं रसोईया तो कहीं माली के भरोसे विद्यालय चलाया जा रहा है मदरसों पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 62 महीनों से उत्तर प्रदेश की सरकार मदरसों में नियुक्त गणित और विज्ञान के शिक्षकों की तनख्वाह भी नहीं दे पाई है ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर संदेह तो उठता ही है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक, कृष्णा सिंह, जिला महासचिव उत्तम नागेश,छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव राज कुमार बरवार, जिला मीडिया प्रभारी सुधाकर कुमार,जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ आरके सिंह,जयराम सुमन,अजय प्रभाकर समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment