थाना प्रभारी समेत सिपाहियों ने नौजवान की पिटाई कर उतारा मौत के घाट।

*थाना प्रभारी समेत सिपाहियों ने नौजवान की पिटाई कर उतारा मौत के घाट।

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

बी ओ

 

खबर है उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद जहां एक नौजवान को थाना प्रभारी समेत सिपाहियों ने कमरे में बंद करके कर दी पिटाई पिटाई के दौरान युवक की हुई मौत।

 

 

एंकर

बताते चलें कि गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव में 8 सितंबर को एक झोलाछाप डॉक्टर की गला रेतकर हुई थी हत्या उसी मामले को लेकर के थाना प्रभारी नवाबगंज तेज प्रताप सिंह ने देवनारायण पुत्र राम वचन को फोन पर बुलाया था कि तुमसे कुछ पूछताछ करना है

 

प्राथी का आरोप हैं जब राम वचन अपने बेटे देवनारायण को लेकर थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह अपनी टीम को लेकर के बैठे हुए थे पूछताछ के दौरान देवनारायण की पिटाई तुरंत मौके पर करने लगे पिता के विरोध करने पर उसे कमरे में बंद करके आड़ में पिटाई करें पिटाई के दौरान हालत गंभीर हो गई

 

जिला हॉस्पिटल गोंडा में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर ने तत्काल मौके पर मृत घोषित कर दिया थाना नवाबगंज के समस्त पुलिस स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई वहीं एसपी गोंडा आकाश तोमर ने बारीकी से घटने को संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नवाबगंज तेज प्रताप सिंह व एस ओ जी प्रभारीअमित यादव को तत्काल निलंबित कर दिया मजिस्ट्रेट की देखरेख में पंचनामा पीएम कराया जा रहा है।

 

 

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि निश्चित ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही होगी।

 

विजुअल

फोटो

Related posts

Leave a Comment