डीएम ने की आयुष्मान कार्ड से संबंधित बैठक
15 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा
आयुष्मान कार्ड बनाने का चलेगा विशेष अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल दि ग्राम टुडे
गोण्डा जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान पखवाड़ा मनाये जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित आयुष्मान से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को चिन्हित कर हर संभव प्रयास करें और उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराएं। इसी परिपेक्ष्य में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाए जाने का निश्चय किया गया है। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऐसे सभी परिवारों को लक्षित किया जाएगा। जिनमें अब तक किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है एवं जो अंन्त्योदय कार्ड धारक, निर्माण श्रमिक कार्ड धारक परिवारों के सदस्य हैं। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों का आशा बहू, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, व सहायिका तथा अन्य कर्मचारियों के माध्यम से कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।
इसके साथ ही जनपद के सभी जनसेवा केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। इसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आयुष्मान विभाग से संबंधित नोडल अधिकारी डॉ0 आदित्य वर्मा, डॉ0 संदीप तिवारी व इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।