नाबालिग की शादीकी तो हो सकती है परेशानी,पुलिस

नाबालिग की शादीकी तो हो सकती है परेशानी,पुलिस

कानून का पालन करना सबकी जिम्मेदारी

घरेलू हिंसा और भिक्षावर्ति के खिलाफ किया जागरूक।

बागेश्वर।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग एवं एन्टीह्यूमन टास्क यूनिट प्रभारी द्वारा राइका काफलिगैर और सैज में बाल विवाह पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शादी की सही उम्र, बाल विवाह करने पर सजा व दंड तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा की गई। साथ ही महिला अधिकारों, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह को रोकने का संदेश दिया। इस दौरान छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर टीआर बगरेठा ने लोगों को जागरूक किया। वही लोगों को सायबर क्राइम टॉल फ्री नंबर 112,और साइबर हेल्पलाइन 1930में तत्काल सूचना दर्ज कर सहयोग लेने कि बात कही।वही मोबाइल में किसी भी इंटरनेट साइट के माध्यम से अपनी गोपनीय आख्या शेयर नही करने, और झांसा देकर खातों से पैसा निकासी करने के चलन से सावधान रहने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सैज गोपाल भट्ट, आनन्द पिलख्वाल, प्रधान सैज,प्रबंधन समिति अध्यक्ष चन्दन सिंह रौतेला, प्रधान बेदिबगड़, टाना, ओखलिसिरोद,सहित प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज काफलिगैर राजीव निगम आदि मौजूद थे।

बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment