जनपद श्रावस्ती
ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक
साईं गांव चौराहे से मोगला को जाने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी पर बरसात होने से बने गड्ढे कभी भी गड्ढे में गिर कर दुर्घटना हो सकती है विकास जमुनहा के अंतर्गत साईं गांव चौराहा से मोगला, मुनव्वर गांव, होते हुए चौबे डीह से गिरंट बजार हाईवे रोड को जोड़ती है इस रोड पर साईं गांव चौराहा के पास काफी सड़क कट गई है वर्षा के कारण जिस पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है पीडब्ल्यूडी विभाग के कम कर्मचारी व अधिकारी इस रोड को बनवाने व गड्ढा भरने का काम नहीं कर रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने कई बार मौखिक दूरभाष पर संपर्क करके रोड बनवाने की मांग किया उमेश गुप्ता, रशीद खान ,कादिर खान व अन्य ग्रामीणों ने रोड बनवाने की मांग जिला अधिकारी श्रावस्ती की है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के लापरवाही के चलते रोड बनवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जब की इस रोड पर काफी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है ।