फूस के आशियाने पर गिरा था शीशम का पेड़ हुआ था युवक बेघर जिसको लेकर जिलाधिकारी से आवास पाने के लिए लगाई गुहार

फूस के आशियाने पर गिरा था शीशम का पेड़ हुआ था युवक बेघर जिसको लेकर जिलाधिकारी से आवास पाने के लिए लगाई गुहार

 

 

गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी ग्राम टुडे गोंडा

 

 

गोंडा खरगूपुर खबर है जिले के विकासखंड रुपई डीह क्षेत्र अंतर्गत का चहुआ दुल्हापुर पहाड़ी का जहां बीते दिनों युवक के आशियाने पर शीशम का पेड़ गिरने से उसका आशियाना पूरी तरह से उजड़ गया जिसको लेकर युवक बार-बार जिलाधिकारी से गुहार लगा रहा है गांव निवासी अमर सेन व उसकी पत्नी सहित छोटे-छोटे बच्चों का गुजारा वर्तमान समय में खुले आसमान में हो रहा है पीड़ित का कहना है कि बीते दिनांक 30,7,2022 को पड़ोस के रहने वाले शिव भगवान व शिव प्रसाद का शीशम का पेड़ देर रात आई हुई आंधी में हमारे फूस के छप्पर पर गिर गई थी वहीं पेड़ गिरने से हमारा आशियाना पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिला अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवक ने आवास के लिए मांग की है उसका कहना है कि पत्नी सहित छोटे-छोटे बच्चे खुले आसमान में रह रहे हैं

Related posts

Leave a Comment