विधायक कप मे सेमीफाइनल मैच खेलकर पाठक इलेवन टीम फाइनल में पहुंची।*

*विधायक कप मे सेमीफाइनल मैच खेलकर पाठक इलेवन टीम फाइनल में पहुंची।*

अमित श्रीवास्तव ।

सीधी जिले के कुशमी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन चल रहा है, जिसका शुभारंभ धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा कुसमी में किया गया था वहां पाठक इलेवन टीम ने सेमीफाइनल मैच जीतकर कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यकर्ता गोलू गुप्ता ने जानकारी देकर बताया कि सेमीफाइनल मैच निवास ग्लोरियस क्लब एवं पाठक 11 भगवार के बीच मैच 12 ओवर का खेला गया जिसमे निवास ग्लोरियस टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया वही पाठक 11 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वही रनों का पीछा करने उतरी निवास ग्लोरियस क्लब टीम ने 11.2 गेंद में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पाठक 11 टीम ने 19रनो से सेमीफाइनल मैच जीत लिया और फाइनल मैं अपनी जगह बना ली है। पाठक 11 टीम के संरक्षक शुभम पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की उन्होंने अपनी टीम में अच्छे अनुभवी खिलाड़ी चुने हुए हैं और उसी का नतीजा है कि टीम लगातार मैच जीत रही है और फाइनल मैच भी अपनी टीम ही जीतेगी आज के सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट मैच के संरक्षक डॉ आर बी सिहं,आम आदमी पार्टी के महामंत्री रजनीश मौर्या के साथ कुसमी के हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। सेमीफाइनल मैच जीतने पर समर्थक विकास श्रीवास्तव दीपक सेन मनीष गुप्ता दिनेश सेन सुजल गुप्ता बादल श्रीवास्तव सूरज गुप्ता दिनेश सिंह विकास गुप्ता अनुज गुप्ता अर्जुन गुप्ता रामनरेश मिश्रा अभय तिवारी सनी तिवारी रज्जन गुप्ता ने टीम के खिलाडियो की पीठ थपथपाते हुये उनका मनोबल बढाया है।

Related posts

Leave a Comment