उमरी बेगमगंज थाने में हुई हत्या आला कत्ल बरामद।
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ
गोंडा में इन दिनों बढ़ रहे अपराध और घटनाओं के साथ-साथ गोंडा में अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है
ऐसा ही एक मामला आज up के गोंडा जनपद की उमरी बेगमगंज से है जहां सुनील कुमार नाम का व्यक्ति प्रवचन सुनने के लिए गया हुआ था
प्रवचन सुनकर जब वापस आने लगा तो एक प्रिंस नाम के युवक की गाड़ी आमने सामने आ गई उसी को लेकर प्रिंस ने सुनील की पेशकश से गले में मार कर हत्या कर दी
आनन-फानन में ग्रामीणों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर उपचार हेतु पहुंचे तो डॉक्टरों ने तत्काल सुनील को मृत घोषित कर दिया
सुनील के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में सफल अनावरण करते हुए प्रिंस को तत्काल मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया
घटना में साथ देने वाले प्रिंस के दोस्त की छानबीन जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एएसपी शिव राज की बाइट
विजुल।