एंकर-रायबरेली के नोडल अधिकारी और राजस्व परिषद के सदस्य रजनीश गुप्ता ने आज यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बचत भवन में हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास से जुड़ी जनहित की योजनाओं में अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने आज रायबरेली आने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि दिसम्बर माह में यहां आई ग्राम्य विकास राज्य मंत्री के दिये गए निर्देशों के अनुपालन का जायज़ा लेने आये थे। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास से जुड़ी जिन योजनाओं का राज्य मंत्री ने अवलोकन कर उसमें सुधार का निर्देश दिया था उसमें प्रगति मिली है।
बाइट-रजनीश गुप्ता-नोडल अधिकारी