पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाने की लगाई गुहार

पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाने की लगाई गुहार

 

पीड़िता पर दबाव बनाकर तहरीर बदलवाने और सूसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज ना करके एनसीआर लिखने का है पुलिस पर आरोप

 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल दि

ग्राम टुडे

 

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। थाना परसपुर अन्तर्गत एक गाँव की निवासिनी पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर विपक्षीगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं न्याय की गुहार लगाई है।

 

पीड़िता शांती देवी पत्नी नानमून पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि घटना दिनांक 7 सितंबर 2022 की सांय 4 बजे की है। प्रार्थिनी अपने पति व बेटे व पुत्री बबिता पाण्डेय के साथ धान के खेत में पानी वाले इंजन से पानी चला रखी थी। विपक्षी आशा पाण्डेय पत्नी मुंशीलाल पाण्डेय निवासी नौशहरा थाना परसपुर गोण्डा ने आकर इंजन बंद कर दिया और कहा कि मेरी बोरिंग पर इंजन नहीं चलेगा। इंजन बंद होने पर प्रार्थिनी अपने परिवार के साथ घर चली आई। कुछ देर बाद विपक्षीगण आशा पाण्डेय पत्नी मुंशीलाल, मुंशीलाल पुत्र सत्यनारायन, ध्रुव पाण्डेय पुत्र मुंशीलाल, पिंकी पत्नी ध्रुव पाण्डेय, किंजल पाण्डेय पुत्री मुंशीलाल सभी लोग एक राय होकर प्रार्थिनी के घर पर चढ़ आये और भद्दी भद्दी गाली देते हुए द्वार पर बैठे प्रार्थिनी के पति नानमून पाण्डेय पुत्र सत्यनरायन को मारने लगे। नानमून के चिल्लाने पर घर से बाहर निकलकर नानमून की पत्नी, बेटे वीरेंद्र कुमार, पुत्री बबिता, रजनी बचाने हेतु दौड़ी। परन्तु विपक्षीगण लाठी डंडे से लैस थे सबको मारने लगे। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पुत्र व पुत्री अपनी जान बचाकर घर में भाग गए, परन्तु विपक्षी गण पीछे से घर में भी घुस गये और काफी मारा पीटा। विपक्षी ध्रुव पाण्डेय ने प्रार्थिनी की पुत्री रजनी के साथ बदनियती से उसको पकड़ लिया और उसका कपड़ा फाड़ दिया व पीठ में दांत भी काट लिया तथा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। रजनी को बचाने बहन बबिता आयी तो उसे भी काफी मारा पीटा व प्रार्थिनी को सभी विपक्षी गण मिलकर मारे पीटे। बाहर बैठे नानमून को मुंशीलाल व सभी विपक्षी गण इतना मारे हैं कि वह मुर्छित हो गया था और जीभ कट गई हथेली कट गई। बचाने आई प्रार्थिनी को काफी चोटें आयी। प्रार्थिनी के पुत्र वीरेंद्र को भी इतना मारा कि दांत हिल गया। सर में काफी चोटें आई । जाते समय जान से मार डालने की धमकी दिया। प्रार्थिनी थाने पर गयी प्रार्थना पत्र दिया। उक्त घटना को लिखाया था जिसे पुलिस वालों ने दबाव बनाकर तहरीर बदलवा दिया और मुकदमा एनसीआर सं० 231/22 धारा 323,504 में लिखा है, जिससे प्रार्थिनी छुब्ध है। प्रार्थिनी के साथ न्याय नहीं हुआ है इसलिए विपक्षी गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाना अति आवश्यक है। पीड़िता ने विपक्षी गण के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने एवं उचित कार्यवाही किए जाने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

Related posts

Leave a Comment