*प्रदेश के सभी तहसीलों में लगाया जाएगा व्यापारी उद्यमी प्रशिक्षण शिविर—रवींद्र त्रिपाठी*
*प्रत्येक बाजारों में चलाया जाएगा व्यापारी उद्यमी जागरण कार्यक्रम —रवींद्र*
*माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग जी की अगुवाई में आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में जिले से जाएंगे सैकड़ों व्यापारी तैयारी पूरी— रमेश अग्रहरि*
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सुल्तानपुर के एक निजी होटल में जनपद सुल्तानपुर के कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद सुल्तानपुर के प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर व्यापारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए जिनमें जिले से एवं प्रदेश से पदाधिकारी व्यापारी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे श्री त्रिपाठी ने कहा कि बाजारों में भ्रमण के दौरान अधिकतर व्यापारियों ने सरकारी विभाग द्वारा उत्पीड़न करने की शिकायत की है जिसमें फूड विभाग की बहुत शिकायत व्यापारियों ने किया है इसके लिए निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर व्यापारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो और उसमें यह जानकारी दी जाए कि व्यापारी कैसे अपने कार्यों को शुचिता एवं पवित्रता पूर्वक कैसे करें तथा झूठे आरोपों से कैसे बचें । सरकारी विभागों के द्वारा प्रतिष्ठानों की जांच करते समय व्यापारी क्या सावधानी बरतें तथा उन्हें उनके अधिकारियों के बारे में बताया जाएगा तथा कोई भी विभाग का अधिकारी जांच करने आए तो व्यापारी क्या क्या सावधानी रखें इसके बारे में भी उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण में व्यापारियों को उनके लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और उसका लाभ कैसे उठाएं उसके बारे में भी पूरी तरह उन्हें समझाया जाएगा श्री त्रिपाठी ने कहा कि तहसील मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित पदाधिकारियों द्वारा सभी बाजारों में व्यापारी जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही साथ यह भी निर्णय हुआ कि प्रत्येक तहसीलों के सभी बाजारों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संगठन का गठन एवं पुनर्गठन किया जाएगा और प्रत्येक बाजार के प्रत्येक व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा। प्रदेश महामंत्री ने स्पष्ट कहा कि जो पदाधिकारी संगठन में काम नहीं करेंगे उन्हें किसी भी दशा में संगठन में पद नहीं दिया जाएगा सभी पदाधिकारी अनुशासन में रहते हुए संगठन के निर्देशों को मानें एवं उसका पालन करें। प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने जिला प्रभारी रमेश अग्रहरी से कहा कि 1 सप्ताह के अंदर जनपद सुल्तानपुर तथा नगर सुल्तानपुर की कमेटी का पुनर्गठन हर हाल में किया जाए।
17 सितंबर को मथुरा में होने वाले व्यापारी सम्मेलन में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को समय से पहुंचने का निवेदन भी प्रदेश महामंत्री ने कोर कमेटी की बैठक में किया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव से कहा कि अयोध्या मंडल के अध्यक्ष अलीमुद्दीन से संपर्क कर अयोध्या मंडल के सभी जनपदों में संगठन का पुनर्गठन 30 सितंबर के पहले हर हाल में पूरा कराया जाए।
कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में कम से कम 200 आजीवन सदस्य तथा दो हजार सक्रिय सदस्य एवं 10000 साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य हर हाल में 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल तहसील प्रभारी राजेंद्र कसौधन जिला संगठन मंत्री सत्यनारायण मोदनवाल तहसील अध्यक्ष अजय पांडे जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर वर्मा अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष जय भारत मिश्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।