ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन में 25 गाड़ियों का हुआ चालान

ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन में 25 गाड़ियों का हुआ चालान

 

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

सोनभद्र । जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए आज अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीमों ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में 25 वाहन पकड़े गए। इन पर जुर्माना लगाने के साथ विधिक कार्रवाई करने के बाद सभी वाहनों का चालान कर दिया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई किए जाने पर ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालकों में खलबली मच गई।

गत दिनों सोनभद्र दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने कब लिए सख्त हिदायत दिया था जिसके बाद से जिले में ओवरलोड व अवैध परिवहन के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसके तहत आज अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र की अगुवाई में परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान के तहत सुकृत से हथिनाला व म्योरपुर तक मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ से आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया। इस दौरान 25 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें एक फ्लाईएश लदी ट्रक भी शामिल है, जिस पर दो चालान बाकी है।

वहीं एडीएम सहदेव मिश्रा ने बताया कि “मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ से आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध में परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान सुकृत, हथिनाला व म्योरपुर में चलाया गया। इस दौरान ओवरलोड 25 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। जिसमें 5 वाहनों को सम्बन्धित थाना, चौकी और खनिज बैरियर की अभिरक्षा में सौंपा गया है। जुर्माना अदायगी के बाद उन वाहनों को मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बतायाअन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों के साथ साथ जनपद मे विना प्रपत्र के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।”

Related posts

Leave a Comment