इटियाथोक क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई छिनैती खेत की रखवाली करने गई महिला के साथ हुई लूटपाट फैली सनसनी
वहीं हल्ला गुहार पर ग्रामीणों ने खदेड़ा आरोपी हुआ फरार थाने पर दी तहरीर लगाया आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक थाना क्षेत्र में चोरी, चिनैती लूट जैसे गम्भीर घटनाऐं आम हो गई है लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं इसी तरह एक और ऐसी ही घटना सामने उभर कर आया है क्षेत्र स्थित विशुनपुर तिवारी गांव में खेत की रखवाली करने गई महिला के साथ दिनदहाड़े लुटेरों ने छिनैती जैसे गम्भीर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है गांव निवासिनी लीलावती ने थाने पर लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि वह दोपहर करीब 1,बजे अपनी खेत की रखवाली करने गई हुई थी जहां पहले से ही घात लगाए हुए बैठे लुटेरों ने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दिया पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर सोने व चांदी के आभूषण छीन लिया गया हल्ला गुहार करने पर जब गांव वाले इकट्ठा हुए तब तक वो अपनी साइकिल वाहन वहीं पर छोड़ कर भागने में सफल रहा वहीं जब इस सम्बन्ध में सिओ सिटी सदर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि घटनास्थल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी