*जनपद बहराइच….*
सफेद पन्नी में काले कारोबार (कच्ची शराब) का वायरल वीडियो… एक ही गांव में दो स्थानों पर सफेद पन्नी में चल रहा अवैध शराब का कारोबार- वीडियो वायरल,,,, एक बार फिर नानपारा पुलिस सवालों के घेरे में.. क्या नानपारा कोतवाल से नहीं संभल रहा कार्य..??
जनपद में बहुत तेज़ी से फैल रहा है ये सफेद पन्नी में काला कारोबार आखिर क्यों नहीं लग रहा है इस पर अंकुश????
इस सफेद पानी के काले कारोबार में लिप्त है पूरा परिवार!!!!!!
आखिर क्यों????? जिम्मेदार अधिकारी नहीं लेते हैं इसे संज्ञान
किसकी शह पर चल रहा है ये काला कारोबार कौन है इसका जिम्मेदार?????
ये वायरल वीडियो जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा देहाती चौकी राजा बाजार क्षेत्र अंतर्गत उचवा धौतलया का बताया जा रहा है!!!
आखिर कहां है??? आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस*
आखिर क्यों दूर है ये कानून के शिकंजे से क्यों नहीं पहुंच रहे हैं इन काले कारोबारियों तक इनके हाथ?????
अब देखना ये है की जिम्मेदार अधिकारी इस खबर पर लीपापोती करते हैं या कोई कार्यवाही?????
संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच