, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*हेडलाइन,,,,* *जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम सभा झाला कला से बड़ी खबर।*
*विवरण*,,,,, जनपद बहराइच के ग्राम सभा झाला कला में दिनांक चार नौ दो हजार बाइस रविवार रात करीब 11:12 बजे के आसपास में दयाराम की पत्नी अपने आंगन में अपने बच्चों के साथ लेटी थी तभी अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर लड़का राहुल गौतम का पैर खींचकर गोद में उठा लिया और भागने की कोशिश की जिससे जागती महिला ने जोर-जोर से शोर मचाने लगी और पीछे से उसका कपड़ा पकड़ लिया तभी चोर को आभास हुआ कि पकड़ लिए जाएंगे तो बच्चे को छोड़कर भागने का प्रयास किया और भाग निकला ग्रामीणों के मुताबिक बताया जा रहा है कि काफी दूर तक ग्रामीणों के द्वारा उस चोर का पीछा भी किया गया जिससे फिर भी वह चोर भागने में सफल रहा जिससे बच्चे के घर के परिजन काफी डरे हुए है और ग्रामीण के लोग भी काफी दहशत में है जोकि लोगों का कहना है कि हमारे ग्राम सभा में ऐसा तीन बार हो चुका है जिससे परिजन व ग्रामीणों के लोग भी काफी सदमे में है जो कि ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हमारे ग्राम सभा में हो सकता है जबकि शासन और प्रशासन से कहना है मौके की उचित जांच करवा कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें
*जनपद बहराइच संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*