हरे भरे पेड़ों की कटान व नीलामी रोके जाने और हल्का लेखपाल को हटाने की हुई मांग
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजुरिया में ग्राम समाज की भूमि में लगे काफी संख्या में हरे भरे पेड़ों की कटान व नीलामी को रोके जाने और हल्का लेखपाल को हटाते हुए ग्रामीणों को उनके शोषण से निजात दिलाने के संबंध में ग्रामीण मुन्नालाल ने उप जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है।
मुन्नालाल पुत्र भगवती प्रसाद निवासी खजुरिया थाना कर्नलगंज ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी के चक के पश्चिम की तरफ गाटा संख्या 378 ग्राम समाज की भूमि है। जिसमें करीब 30 वर्ष पूर्व 30 पेड़ आम के व 3 पेड़ शीशम एवं 2 पेड़ जामुन, 2 पेड़ चंदन के प्रार्थी के द्वारा लगाए गए थे। जिसे ग्राम के हल्का लेखपाल रवि सिंह जो इसी गाँव में कई वर्षों से जमे हैं वह ग्राम प्रधान की मिलीभगत से चुनावी रंजिश की बात को लेकर प्रार्थी को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं और बराबर 50 हजार रुपये माँग रहे हैं जिसे ना देने पर उक्त हरे भरे पेड़ों को कटवाकर नीलाम करने की धमकी आये दिन देते रहते हैं। वही पानी टंकी बनाने के बहाने को लेकर उक्त पेंड़ व ग्राम समाज की भूमि पर फर्जी प्रस्ताव बनाकर काफी संख्या में फल फूल और छाया देने वाले हरे भरे पेड़ों को प्रस्ताव बनाकर नीलाम कर देना चाहते हैं। जबकि उसके अगल-बगल काफी सरकारी भूमि खाली पड़ी है। प्रार्थी का कहना है उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान और नीलामी होने से रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लेखपाल व प्रधान आपस में सांठगांठ कर इस भूमि को कुछ लोगों से मुंह मांगी रकम लेकर पट्टा कराकर अवैध कब्जा कराने की फिराक में हैं। वहीं प्रार्थी का कहना है कि यह पेड़ मुझे निजी स्वार्थ नहीं चाहिए बल्कि लोगों को फल फूल मुहैया होने के साथ ही हरियाली की व्यवस्था बरकरार रह सके और पेड़ों की सुरक्षा हो सके वह यही चाहते हैं। इस मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को बीते 11 जुलाई को प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट देने और कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देश के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे उन्होंने विवश होकर उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र भेजकर हरे भरे काफी संख्या में लगे पेड़ों की कटान व नीलामी रोके जाने की माँग करते हुए पेड़ों की सुरक्षा व हरियाली बरकरार रखने और हल्का लेखपाल को हटाते हुए ग्रामीणों को उनके शोषण से निजात दिलाने की अधिकारियों से गुहार लगाई है।