*योगी बाबा जी के राज में हो रहा है बाबाओं पर अत्याचार*

*योगी बाबा जी के राज में हो रहा है बाबाओं पर अत्याचार*

 

*पीड़ित बाबा ने लगाई मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार*

 

 

 

जी हां मामला उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी समैसा है जहां पर भूतनाथ बाबा जो करीब 13 साल से कुट्टी बनाकर ग्राम पंचायत खैरी समैसा की जमीन पर रह रहा था तथा वहां ग्राम प्रधान जाहिरा पत्नी बशीर अहमद ने वहां पर नाजायज पट्टा करा कर बाबा जी को उखाड़ने का प्रयास किया बाबा जी ने वहां पर 2017 में 21 जून 2017 से 30 जून 2017 तक वहां पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया तथा हनुमान जी की विशाल मूर्ति की स्थापना की लेकिन 2 वर्ष पूर्व बाढ़ का पानी आ जाने के कारण मूर्ति ध्वस्त हो गई पैसे की कमी के वजह से बाबा मंदिर का निर्माण नहीं कर सके तथा उस मंदिर के पास काफी जमीन परती पड़ी थी जिसको लेकर प्रधान के लड़के निसार अहमद के अंदर लालच की भावना उत्पन्न हो गई और उसने उस जमीन को बेचने के मकसद से बाबा को प्रताड़ित करने लगे कि किसी तरीके से बाबा यहां से भाग जाएं और हम जमीन का फर्जी पट्टा करवाकर इस जमीन को बिक्री करके पैसे कमा लें इसी चक्कर में प्रधान के लड़के निसार अहमद बाबा जी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया आए दिन बाबा जी को जान माल के धमकी देने लगे और कुछ पुलिस वालों की मदद से बाबा जी को धमकाने का प्रयास करने लगे इस कारण बाबा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई है और प्रधान एवं दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है अब देखना यह है कि न्यूज़ प्रकाशित होने के बाद में शासन क्या बाबा जी के साथ न्याय करता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Related posts

Leave a Comment