*** विटोली देवी महाविद्यालय की छात्रा की डेंगू बुखार से मौत ***
— पांच दिन के अंदर डेंगू बुखार से खुटार मे हो चुकी है चार मौते
खुटार। नगर के मोहल्ला देवस्थान में रहने वाले अशोक यादव की पोती व राजेश यादव की 18 वर्षीय बेटी सोनाली यादव की डेंगू बुखार आने की बजह से मंगलवार दोपहर बाद मौत हो गई। सोनाली को रविवार को सोनाली को बुखार आने पर उसका नगर के ही एक निजी चिकित्सा के यहां उपचार कराया गया था। मंगलवार सुबह सोनाली को अचानक एक बार फिर से तेज बुखार आने के साथ ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे नगर के एक चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने सोनाली की हालत को देखते हुए उसे शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया था। परिवार के लोग उसे शाहजहांपुर के लिए ले ही जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। सोनाली विटोली देवी महाविद्यालय मे बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। सोनाली की मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर