“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें”
“Support To Educate a Child”
ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दें थीम पर किया जागरूक।
बागेश्वर।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दें थीम के तहत अभियान के तहत ऑपरेशन मुक्ति अभियान में एएचटीयू बागेश्वर टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण अवेयरनेस,इनफ़ोर्समेंट पीरियड के तहत राजकीय इण्टर कालेज दफौट में एवं अन्य जगहों पर ऑपरेशन मुक्ति टीम व एएचटीयू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर टीआर बगरेठा एवं जिला प्रशासन कि संयुक्त टीम के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए राजकीय इण्टर कालेज दफौट स्कूली बच्चों, अध्यापकों व स्थानीय जनता को बाल श्रम बाल भिक्षावृत्ति नशे की बढ़ती प्रवृत्ति मानव तस्करी अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर बगरेठा द्वारा लोगों को भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर करने की अपील की गई। साथ ही बाल श्रम, बालविवाह, बाल भिक्षावृत्ति सम्बन्धित नाटक प्रस्तुति कर जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान साइबर क्राइम ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के सम्बंध, एएचटीयू हेल्प लाईन नंबर 7579245340 उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के लिये जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । साथ ही बताया गया कि अपनी शिकायत समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने या हैल्पलाईन नंबर 112, 1090 पर दर्ज करायें, जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों को नशे का सेवन ना करने व भांग की खेती ना किये जाने की अपील की गई। तथा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। स्कूली बच्चों, स्थानीय जनता के साथ रैली निकालकर, पोस्टर, पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान की थीम बच्चों को “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” सपोर्ट टू एजुकेट ए चाइल्ड, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान टीम को कोई बच्चा बाल भिक्षावृत्ति करते हुए एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त होना नहीं पाया गया।इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा नाट्य रूपांतरण कर लोगों को जागरूक किया गया।
बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।