अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा बागपत ने मनाई मिहिर भोज की जयंती
– गुर्जर प्रतिहार राजवंश के महान सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर बागपत के गुर्जर भवन में हुआ पांच कुण्ड़ीय हवन का आयोजन
– कार्यक्रम में आये अतिथियों का फूल मालाओं के साथ किया गया भव्य स्वागत, इस अवसर पर लगे भण्ड़ारे में सैकड़ो लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा बागपत द्वारा 13वें अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर गुर्जर प्रतिहार राजवंश के महान सम्राट मिहिर भोज की जयंती को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत के गुर्जर भवन में इस अवसर पर पांच कुण्ड़ीय विशाल हवन का आयोजन किया गया। हवन में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। सम्राट मिहिर भोज की जयंती कार्यक्रम में आये अतिथियों का अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा बागपत के जिलाध्यक्ष एड़वोकेट रणवीर चौधरी और उनकी टीम ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। युवा समाज सेवी सुनील गुर्जर मेवला ने अतिथियों को साहित्य भेंट कर सम्मानित किया। रणवीर चौधरी सहित अनेकों वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी महानता से लोगों को अवगत कराया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर लगाये गये विशाल भंडारे में सैंकड़ों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। युवा समाजसेवी सुनील गुर्जर मेवला सहित कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ताओं ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तुहीराम, नवीन चौधरी, अरुण कसाना, तिलकराम चौधरी, समोध पंवार, धनपाल गुर्जर, योगेश गुर्जर, श्रीकांत धामा एडवोकेट, विनीत गुर्जर, मनुपाल बंसल, करतार पहलवान, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, डॉ दिनेश, हरेंद्र प्रधान बली, सुबोध गुर्जर एडवोकेट घिटोरा, रमन कुमार, गजेंद्र सिंह एडवोकेट बली, सतीश राणा कमाला सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।