पत्रकार के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे से आक्रोशित पत्रकारों ने महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन।
क्राईम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा।पत्रकार उमानाथ तिवारी के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फर्जी मुकदमे में आरोपित किए जाने से आक्रोशित कई दर्जन पत्रकारों ने उपजा के जिला महामंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा गया।उक्त ज्ञापन में पत्रकार के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल समाप्त करने,घटना की न्यायिक जांच करवाने,भ्रष्ट स्वास्थ कर्मियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने समेत पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य मांगे शामिल रही।पत्रकारों से वार्ता में महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी ने कहा कि यदि हमारी मांगों पर एक सप्ताह के भीतर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो जनपद के पत्रकार जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से सुरेश कनौजिया,देवेंद्र सिंह,राधेश्याम मिश्र,खुशबू कनौजिया,दुर्गेश जैसवाल,सुनील तिवारी,रंजीत तिवारी,मोहित तिवारी,मनोज कुमार सिंह,अनिल यादव,गणेश दत्त पाण्डेय,
समेत कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।