*पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा*

*पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा,

स्वास्थ्य विभाग की खबर लिखने के बाद जिले के वरिष्ट पत्रकार उमानाथ तिवारी पर केस दर्ज होने से खफा पत्रकारों के द्वारा 1 सितंबर गुरुवार को इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय सभागार में खास बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रूपईडीह, मुजेहना व इटियाथोक ब्लाक के अनेक पत्रकार सामिल रहे। बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक राय होकर तत्काल मुकदमा वापस करने पर विचार विमर्श किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी रूपनारायण भारती को सौंपा गया।दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 27-28 अगस्त 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में एक नवजात की किसी जानवर के नोचने से हुई मौत की खबर प्रकाशित करने के बदले पत्रकार उमानाथ तिवारी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए। दूसरी मांग हुई कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए और दोष सिद्ध होने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तीसरी और अंतिम मांग हुई कि वर्तमान सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा पिछले 8 वर्ष व उनके पति डॉ विवेक मिश्रा विगत 11 वर्षों से यहां तैनात है। तत्काल प्रभाव से इन दोनों चिकित्सकों का अन्यत्र तबादला किया जाए।

मांगे पूरी ना होने की दशा में सभी पत्रकार मिलकर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मुजेहना, इटियाथोक और रुपईडीह ब्लाक सहित आसपास क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment